कुमकुम भाग्य के सेट पर आग लगने के बाद पूरी तरह सुरक्षित हैं स्मृति

Memory is completely safe after setting fire to the sets of Kumkum Bhagya
कुमकुम भाग्य के सेट पर आग लगने के बाद पूरी तरह सुरक्षित हैं स्मृति
कुमकुम भाग्य के सेट पर आग लगने के बाद पूरी तरह सुरक्षित हैं स्मृति
हाईलाइट
  • कुमकुम भाग्य के सेट पर आग लगने के बाद पूरी तरह सुरक्षित हैं स्मृति

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक कुमकुम भाग्य में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली स्मृति झा ने बताया है कि शो के सेट पर अचानक लगी आग के बाद वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

स्मृति ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक सेल्फी साझा की है, जिसमें वह माथे पर नारंगी रंग का टीका लगाए नजर आ रही हैं।

तस्वीर पर वह लिखती हैं, आई ने मेरी नजर उतारी। मैं बिल्कुल सेफ हूं। हम अधिकतर समय ज्यादा नहीं बात करते हैं। उनके साथ मैं समझ नहीं पाती हूं कि क्या कहूं..लेकिन इसके लिए उन्होंने मुझे कॉल किया। कहां रखूं इतना प्यार।

एकता कपूर के डेली सोप कुमकुम भाग्य के सेट पर शनिवार को अचानक आग लग गई। मुंबई के चंदीवली इलाके में स्थित किलिक निक्सॉन स्टूडियो में हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

आग लगने का कारण शॉर्ट स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट बताया जा रहा है, हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

आग लगने के वक्त शूटिंग चल रही थी, लेकिन सभी कलाकारों सहित क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Created On :   19 July 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story