स्कूल पाठ्यक्रमों में मानसिक स्वास्थ्य का विषय होना चाहिए : शिविन नारंग

Mental health should be the subject of school courses: Shivin Narang
स्कूल पाठ्यक्रमों में मानसिक स्वास्थ्य का विषय होना चाहिए : शिविन नारंग
स्कूल पाठ्यक्रमों में मानसिक स्वास्थ्य का विषय होना चाहिए : शिविन नारंग

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को एक बार फिर से उजागर कर दिया है। टेलीविजन कलाकार शिविन नारंग का कहना है कि स्कूल के पाठ्यक्रमों में मानसिक स्वास्थ्य और तनाव से संबंधित विषयों को शामिल किया जाना चाहिए।

शिविन ने कहा, मेरे ख्याल से यह कुछ ऐसा है जिसे शुरू से ही सिखाया जाना चाहिए, मतलब कि स्कूल से ही। मुझे याद ही नहीं है कि हमें इस तरह से कुछ सिखाया भी गया होगा। बचपन से ही इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए, इसके लक्षण से लेकर कैसे इससे निपटना है।

बेहद 2 के अभिनेता का कहना है कि यह कुछ ऐसा है कि जो सिर्फ हमारी इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है, यह कहीं भी हो सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मनोरंजन उद्योग में लोग इसे लेकर काफी जागरूक हैं और इसे स्वीकार रहे हैं।

Created On :   25 Jun 2020 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story