प्रॉप कलेक्टर के रूप में माइकल कीटन को है एक बात का खेद

Michael Keaton as Prop Collector regret one thing
प्रॉप कलेक्टर के रूप में माइकल कीटन को है एक बात का खेद
प्रॉप कलेक्टर के रूप में माइकल कीटन को है एक बात का खेद

लॉस एंजेलिस, 2 मई (आईएएनएस)। अभिनेता माइकल कीटन आमतौर पर एक यादगार लम्हें के रूप में अपनी फिल्मों में से कई सारे प्रॉप्स (कलाकारों द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुएं) रखने के शौकीन हैं, लेकिन फिल्म डंबो से वह इन्हें नहीं जुटा पाए, इस बात का उन्हें खेद है।

डंबो के किस प्रॉप्स को वह अपने पास रखना चाहेंगे, इस पर कीटन ने कहा, हां मैं इन्हें वाकई में अपने पास रखना चाहूंगा, काश मेरे पास इससे जुड़ी ढेर सारी चीजें होती।

वह आगे कहते हैं, मुझे इस बात का खेद है कि चीजों के मुकाबले मेरे पास इस फिल्म की तस्वीरें ज्यादा है क्योंकि उस वक्त मैं बहुत रोमांचित था। इस फिल्म में काम करने की मेरी एक वजह यह थी कि एलन आ*++++++++++++++++++++++++++++र्*न इसमें मौजूद थे। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैं चाहता था कि डैनी और उनके साथ मेरी ढेर सारी तस्वीरें हो। वाकई में मुझे यह बेहद पसंद आया।

यह लाइव एक्शन फिल्म सन 1941 में वॉल्ट डिज्नी की इसी नाम से आई एनिमेटेड फिल्म पर आधारित है। फिल्म टिम बर्टन ने निर्देशित किया है। भारत में 3 मई को स्टार मूवीज पर इस फिल्म को प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   2 May 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story