मिशेल ओबामा को मिला ग्रैमी अवॉर्ड

Michelle Obama received a Grammy Award
मिशेल ओबामा को मिला ग्रैमी अवॉर्ड
मिशेल ओबामा को मिला ग्रैमी अवॉर्ड
हाईलाइट
  • मिशेल ओबामा को मिला ग्रैमी अवॉर्ड

लॉस एंजेलिस, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा को ग्रैमी के प्री-शो में उनके बेस्ट सेलर संस्मरण बीकमिंग के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया।

बीकमिंग एक ऑडियोबुक है जिसे ओबामा ने ही आवाज दी है।

हॉलीवुड रिपोर्टर की रपट के अनुसार, उन्हें माइकल डायमंड और एडम होरोविट्ज सहित कलाकारों के साथ नामांकित किया गया था।

ओबामा को पहली बार ग्रैमी मिला है। इससे पहले उन्हें साल 2013 में अमेरिकन ग्रॉन : द स्टॉरी ऑफ द व्हाइट हाउस किचन गार्डन एंड गार्डन अक्रॉस अमेरिका के लिए नामांकित किया गया था।

ओबामा ग्रैमी कैटेगरी में राजनीतिक विजेताओं की सूची में शामिल हो गई हैं। इस सूची में हिलेरी क्लिंटन, तीन अमेरिकी राष्ट्रपति -जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा शामिल हैं।

Created On :   27 Jan 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story