माईली को इस वजह से नहीं किया ग्रैमी में आमंत्रित

Miley was not invited to the Grammy because of this
माईली को इस वजह से नहीं किया ग्रैमी में आमंत्रित
माईली को इस वजह से नहीं किया ग्रैमी में आमंत्रित
हाईलाइट
  • माईली को इस वजह से नहीं किया ग्रैमी में आमंत्रित

लॉस एंजेलिस, 29 जनवरी (आईएएनएस)। गायिका माईली साइरस ने इस बात का खुलासा किया कि क्यों उन्हें इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड्स का आमंत्रण नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि गांजे के प्रति उनके लगाव को देखते हुए ही ऐसा किया गया है।

इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड्स में माईली की अनुपस्थिति ने उनके प्रशंसकों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए, क्योंकि रविवार, 26 जनवरी को आयोजित हुए इस समारोह में माईली के पिता बिली रे साइरस मौजूद थे और तो और माईली की बहन नूह साइरस भी कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। ऐसे में माईली का न आना लोगों को काफी खल रहा था।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को माईली ने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने एक पोस्ट में इस बात का संकेत दिया कि आखिर उन्हें ग्रैमी सहित अन्य पुरस्कार समारोह में अब और आमंत्रित क्यों नहीं किया जाता है। माईली ने बताया कि ऐसा साल 2013 के एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड में उनकी हरकतों के चलते हुआ है, जिसमें उन्होंने गांजे के प्रति अपने लगाव का प्रदर्शन किया था।

उन्होंने इस अवॉर्ड शो के एक क्लिप को साझा किया, जिसमें वह समारोह के मंच पर गांजे का सेवन करती हुईं नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, और हमें आश्चर्य होता है कि क्यों मुझे अब अवॉर्ड शो में आमंत्रित नहीं किया जाता है।

कथित तौर पर पुरस्कार समारोहों से माईली को उनके द्वारा उल्लेख किए गए इसी कारण के चलते ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। हालांकि इन सबके बाद भी उनके प्रशंसक उनके साथ खड़े नजर आए और उन्हें कभी भी खुद को न बदलने की सलाह दी।

Created On :   29 Jan 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story