मिला जोवोविच ने बेटी के अभिनेत्री बनने के सपने पर ये कहा
- मिला जोवोविच ने बेटी के अभिनेत्री बनने के सपने पर ये कहा
लॉस एंजेलिस, 6 दिसंबर (आईएएनएस) रेजिडेंट ईविल स्टार मिला जोवोविच 10 साल की उम्र से अभिनय और मॉडलिंग कर रही है। उनका कहना है कि अगर उनके बच्चे करियर के रूप में अभिनय चुनते हैं, तो उन्हें खुशी होगी। हालांकि उनका यह भी मानना है कि यह विचार डरावना भी है।
दरअसल उनकी बेटी एवर गैबो एंडरसन पहले ही तीन फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। एवर (13) रेजिडेंट ईविल: द फाइनल चैप्टर में मिला के साथ नजर आई है, और आगामी फिल्म ब्लैक विडो और पीटर पैन में भी हैं।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, मिला ने स्टैलर मैगजीन से अपने बेटी द्वारा अभिनय करियर को अपनाने के बारे में कहा, यह शानदार है। अपने बच्चों को अपने नक्शेकदम पर चलते देखना, यह असाधारण है। अगर देखें तो ृएक तरह से इससे बेहतर कुछ भी नहीं है और वहीं दूसरी ओर इससे डरावना कुछ नहीं।
वह एवर की प्रतिभा से स्पष्ट रूप से प्रभावित है। उन्होंने कहा, वह एक ऐसी स्वाभाविक प्रतिभा है, जो मैं कर सकती हूं, वह यह कि मैं उसका समर्थन कर सकती हूं और उसके अपने सपनों को सच करने में मदद कर सकती हूं। मैंने देखा कि उसने फिल्म में बहुत अच्छा किया और वह सेट पर बहुत पेशेवर थी, और सबसे अच्छी चीज कि इस अनुभव के साथ वह बहुत अधिक खुश थी, यह चीज मुझे अच्छी लगी।
मिला (44) और एंडरसन (55) ने साल 2009 में शादी की थी और इस जोड़े की तीन बेटियां हैं। एवर (13) सबसे बड़ी है, डेशियल एडान पांच साल है और ओसियन लार्क इलियट 10 महीने की है।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST