मीम्स का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता : नोरा फतेही

Mims dont matter to me: Nora Fatehi
मीम्स का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता : नोरा फतेही
मीम्स का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता : नोरा फतेही

मुंबई, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री नोरा फतेही का मानना है कि वह मीम्स क्वीन हैं और उनका कहना है कि मीम्स से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

वह कहती हैं, मुझे लगता है कि मैं मीम्स क्वीन हूं। मैं तो इन्हें अपनी स्टोरीज में भी पोस्ट करती हूं। इसलिए मीम्स का मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है क्योंकि इनका स्वभाव ही मजेदार होता है और मैं इन्हें इसी हिसाब से लेती हूं। मेरे अंदर कॉमेडी की एक प्रवृत्ति है।

नोरा बॉलीवुड में अभिनेत्री बनने के लिए कनाडा से भारत आईं। इसके बाद उन्होंने रोर : टाइगर्स ऑफ सुंदरवंस और क्रेजी कुक्कड़ फैमिली जैसी फिल्मों में काम भी किया, लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिल पाई।

इसके बाद वह बिग बॉस और बाहुबली : द बिगिनिंग के गाने मनोहरी में दिखीं और उनकी किस्मत बदल गई। लोग नोरा को पहचानने लगे। बीते दिनों दिलबर (सत्यमेव जयते) और ओ साकी साकी (बाटला हाउस) जैसे गानों पर अपने डांस से नोरा ने खूब शोहरत हासिल की।

नोरा आखिरी बार फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के साथ बड़े पर्दे पर नजर आईं, जिसमें श्रद्धा कपूर और वरुण धवन जैसे कलाकार भी थे। नोरा ने स्टारी नाइट्स जेन वाय के एक एपिसोड में अपनी जिंदगी से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया। भारत में इसे जी कैफे पर प्रसारित किया जाता है।

Created On :   2 April 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story