मिर्जापुर की टीम मेरे लिए घर जैसा : अली फजल
मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो के लिए हिट वेब सीरीज मिर्जापुर की टीम के कुछ सदस्यों के साथ फिर से जुड़कर अभिनेता अली फजल बेहद रोमांचित हैं।
उन्होंने कहा, मिर्जापुर की टीम मेरे लिए घर जैसा है। गुरमीत सिंह (निर्देशक) और संजय (छायाचित्र निर्देशक) संग दोबारा जुड़ा हूं और यह हमारे लिए एक पुनर्मिलन की तरह है। पिछले कुछ सालों से गुरु के साथ काम करने के चलते मैंने उनके साथ काफी वक्त बिताया है और इसलिए हम एक-दूसरे की विचारधाराओं व इशारों को अच्छे से समझ पाते हैं।
ये तीनों म्यूजिक वीडियो आज भी के लिए साथ आए हैं।
इस वीडियो में अली एक रोमांटिक हीरो के अंदाज में नजर आएंगे और इसमें उनके साथ अभिनेत्री सुरभि ज्योति भी हैं। विशाल मिश्रा ने इस गाने को गाया है।
इस गीत के बारे में बात करते हुए अली ने कहा, पहली बार मैं सुरभि और विशाल संग काम कर रहा हूं। यह बेहद मजेदार रहा। मुझे विशाल के साथ बातें कर बेहद अच्छा लगा। उनकी आवाज काफी बेहतरीन है। उनके गाने की शैली दिल को छू जाती है। हम लखनऊ से होने की तर्ज पर एक-दूसरे संग जुड़े।
सुरभि के बारे में अली ने कहा, सुरभि बेहद कूल हैं। हम फिल्मों और खाने को लेकर बातें करते रहते थे। चंडीगढ़ में चार दिन रहने के दौरान हमने खूब मजे किए।
Created On :   8 April 2020 12:30 PM IST