नागिन 5 की शूटिंग पर मोहित सहगल ने की बात

Mohit Sehgal talks about shooting for Naagin 5
नागिन 5 की शूटिंग पर मोहित सहगल ने की बात
नागिन 5 की शूटिंग पर मोहित सहगल ने की बात

मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता मोहित सहगल ने लोकप्रिय धारावाहिक नागिन के बहु प्रतीक्षित पांचवे सीजन के साथ टीवी पर अपनी वापसी की है।

मौजूदा स्थिति को देखते हुए भी काम पर वापस लौटना क्यों जरूरी है, इस पर बात करते हुए मोहित ने आईएएनएस को बताया, शो जारी रहना चाहिए। कोरोनावायरस के खत्म होने तक कोई इंतजार नहीं कर सकता है। काम को वापस से शुरू करना और आगे बढ़ना जरूरी है।

उन्होंने आगे यह भी कहा, इसके साथ ही काम के दौरान स्वास्थ्य को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। सेट पर उचित सावधानियां बरती जा रही हैं। हम कलाकार यह सुनिश्चित करते हैं कि हम इधर-उधर चीजों को न छुएं। सभी चीजों का ख्याल रखा जा रहा है। कलाकारों का मेकअप करने के दौरान स्टाफ मास्क और शील्ड पहनते हैं, तो हम सभी जरूरी सावधानियां बरतने के लिए यथासंभव कोशिश कर रहे हैं।

नागिन 5 में हिना खान, सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा भी हैं। इसे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाता है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   26 Aug 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story