मोनालिसा ने नमक इश्क का में अपने ड्रीम रोल पर बात की

Monalisa talks about her dream role in Namak Ishq Ka
मोनालिसा ने नमक इश्क का में अपने ड्रीम रोल पर बात की
मोनालिसा ने नमक इश्क का में अपने ड्रीम रोल पर बात की
हाईलाइट
  • मोनालिसा ने नमक इश्क का में अपने ड्रीम रोल पर बात की

मुंबई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। नमक इश्क का में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाली भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा का कहना है कि इस आगामी टेलीविजन शो में उनका किरदार उनका ड्रीम रोल है।

नमक इश्क का में एक डांसर की कहानी बताई गई है, जिसका नाम चमचम है। उसे शादी का बहुत मन रहता है, लेकिन समाज उसे बहू के रूप में अपनाने से इंकार करती है।

मोनालिसा शो में एक नेगेटिव रोल में नजर आने वाली हैं।

अपने किरदार के बारे में मोनालिसा ने आईएएनएस को बताया, शो में मेरा किरदार नकारात्मक है, जिसका नाम ईरावती वर्मा है, जो कि बहुत स्ट्रॉन्ग और धूर्त है, लेकिन लोगों के सामने मीठा बोलती है और खुद को मासूम दिखाती है। इस किरदार के कई सारे शेड्स हैं, जिसके बारे में धीरे-धीरे जानने को मिलेगा।

वह आगे कहती हैं, लोग ईरावती से डरते हैं। परिवार में भी उसका ही चलता है। यह एक बेहद ही सशक्त किरदार है। यह मेरा ड्रीम रोल है। मुझे अभी कई अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने को मिल रही हैं।

नमक इश्क का में श्रुति शर्मा को चमचम के किरदार में देखा जाएगा। उनके अलावा, आदित्य ओझा और विशाल आदित्य सिंह भी हैं।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story