बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान को परेशान करने वाला बिजनेसमैन गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने एक बिजनेसमैन के खिलाफ मॉलेस्टेशन और स्टॉकिंग को लेकर मामला दर्ज कराया था। जीनत अमान की शिकायत आईपीसी धारा 304 डी (पीछा करना) और धारा 509 (महिला की गरीमा का अपमान) के तहत दर्ज की गई है। इस मामले में आरोपी को जीनत अमान की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जोन 9 के डीसीपी परमजीत सिंह दहिया ने इस खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि किसी आपसी अनबन के कारण जीनत अमान और बिजनेसमैन के रिश्तों में कड़वाहट आ गई। जिसके बाद अभिनेत्री ने बिजनेसमैन से बातचीत करना बंद कर दिया। जानकारी के मुताबिक सरफराज मानसिक रूप से परेशान है। उसके खिलाफ बांगुर नगर में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
निजी रिश्तों को लेकर चर्चा में रहीं जीनत अमान, जानिए लाइफ से जुड़े रोचक किस्से
जुहू पुलिस थाने में मामला दर्ज
जीनत के मना करने के बाद भी बिजनेसमैन लगातार उन्हें फोन करता रहा, जिससे परेशान हो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया। इस मामले में शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जीनत अमान ने यह शिकायत जुहू पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार, जीनत अमान ने कल शाम जुहू थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सरफराज उर्फ अमन खन्ना नामक एक कारोबारी उनके घर आया और उनके गार्ड के साथ बदतमीजी और मारपीट की। इसके बाद आरोपी ने जीनत अमान को अंजाम भुगत लेने की भी धमकी दी। बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय सरफराज ने फिल्मी दुनिया में भी काम किया है, उसके बाद उसने रियल एस्टेट का काम भी किया। पुलिस ने बताया कि सरफराज के खिलाफ बांगुर नगर में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता था बिजनेसमैन
आरोपी सरफराज उन्हें पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। पुलिस ने सरफराज के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि जीनत अमान साल 1970 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक रह चुकी हैं इसके अलावा 70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रही हैं। बॉलीवुड में उन्होंने कई यादगार फिल्में दी हैं। उन्होंने 1985 में मजहर खान से शादी की थी जिनसे उन्हें दो बेटे हैं। 1998 में उनके पति का निधन हो गया था और तब से जीनत अपने दोनों बेटों के साथ रहती हैं। आपको बता दें कि वे जाने माने अभिनेता रज़ा मुराद की कज़िन हैं।
Created On :   2 Feb 2018 1:58 PM IST