संगीतकार वायु का नया गाना मम्मी माताओं को समर्पित
मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। बन्नो और बीट पे बूटी जैसे गानों के लिए मशहूर संगीतकार वायु ने मम्मी नामक एक गीत को खुद ही लिखा, गाया और कम्पोज किया है, जो मां और उसके बच्चे के रिश्ते को समर्पित है।
वायु के आखिरी गीत बातें करो को भी इसकी संगीत और बोल के लिए बहुत सराहा गया। इसमें हालिया परिस्थिति को खूबसूरती के साथ उकेरा गया, जैसे कि कैसे लोग लॉकडाउन के चलते अपने-अपने घरों में रह रहे हैं और अपनी करीबियों संग अब उनकी बातें होने लगी हैं।
अब उनकी वही टीम- वैभव पानी (निर्माता) और अभिषेक गौतम (मिक्सिंग इंजीनियर)- मातृ दिवस के मौके पर एक और भावुक कर देने वाले गीत मम्मी के साथ सामने आई है।
इसके बोल हमें याद दिलाते हैं कि बिना किसी शर्त प्रेम व स्नेह के एकमात्र स्रोत मां के साथ अपनी सभी चिंताओं को साझा किए जाने में कोई हर्ज नहीं है।
वह कहते हैं, जब कभी हमें चोट लगती है, 100 में से 99 बार, हम मम्मी कहकर बुलाते हैं! हमारी माएं हमारे लिए हमेशा से ताकत व आराम का स्रोत रही हैं।
वह आगे कहते हैं, हालांकि हम अकसर उनसे झूठ बोलते हैं कि हम ठीक हैं और अपनी परेशानियों को बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं, लेकिन हमारी माएं जानती हैं कि कब हम दुखी हैं और वे हमेशा हमारे साथ खड़ी होती हैं। मम्मी इस भावना को संजोने का एक प्रयास है।
Created On :   10 May 2020 2:30 PM IST