बंदिश बैंडिट्स का म्यूजिक वीडियो छेड़खानियां रिलीज
नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी सीरीज बंदिश बैंडिट्स का एक नया संगीत वीडियो छेड़खानियां रिलीज किया है।
शिवम महादेवन और प्रतिभा सिंह बघेल के गाए गीत के जरिये दो प्यार करने वालों के बीच आये दिन होने वाली नोक-झोक और रोमांस की झलक साझा की गई है। इस गाने को तनिष्क एस नबर ने लिखा है, जबकि संगीत प्रसिद्ध संगीत तिकड़ी शंकर एहसान लॉय द्वारा बनाया गया है, जो शो के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।
बंदिश बैंडिट्स की जोड़ी ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी के अलावा इस वीडियो में अवनीत कौर, गजराज राव, हरलीन सेठी, श्वेता त्रिपाठी और रैपर चैतन्य शर्मा (स्लो चीता) भी शामिल हैं।
अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित व रचित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित इस नई अमेजन ओरिजिनल सीरीज में दो अलग संगीत पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले दो युवा कलाकारों की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी।
Created On :   3 Aug 2020 3:01 PM IST