मेरा अभिनय करियर डब्ल्यूडब्ल्यूई में मेरे सफर को दर्शाता है : जॉन सीना

My acting career reflects my journey in WWE: John Cena
मेरा अभिनय करियर डब्ल्यूडब्ल्यूई में मेरे सफर को दर्शाता है : जॉन सीना
मेरा अभिनय करियर डब्ल्यूडब्ल्यूई में मेरे सफर को दर्शाता है : जॉन सीना
हाईलाइट
  • मेरा अभिनय करियर डब्ल्यूडब्ल्यूई में मेरे सफर को दर्शाता है : जॉन सीना

लॉस एंजेलिस, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पेशेवर रेसलर और अभिनेता जॉन सीना के अनुसार उनके अभिनय और रेसलिंग करियर में काफी समानता है।

रिपोर्ट फिमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, कॉलीडर को दिए एक साक्षात्कार में जॉन ने अपनी रेसलिंग से अभिनय क्षेत्र में आने के बारे में बताया।

जॉन ने कहा, मैंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में जिस रास्ते का चुनाव किया, यह (अभिनय) ठीक उसके आईने की तरह है। मैं भी एक अंधकार से निकल कर आया, जैसा सब करते हैं।

उन्होंने आगे कहा, मुझे पहचान पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। मैं नहीं कह रहा कि दूसरी तरह की प्रक्रिया बुरी है। लेकिन जब आप संबंध बनाना शुरू करते हैं और आप काम में विश्वास करते हैं और आप जो भी करते हैं जुनून से करते हैं तो आपको बड़े से बड़ा मौके मिलने लगते हैं, और यह वही वक्त होता है जब आप खुद को या तो बनाते हैं या बिगाड़ते हैं।

Created On :   27 Jan 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story