थप्पड़ में मेरा किरदार जोखिमभरा है : पावेल गुलाटी

My character in Slap is risky: Pavel Gulati
थप्पड़ में मेरा किरदार जोखिमभरा है : पावेल गुलाटी
थप्पड़ में मेरा किरदार जोखिमभरा है : पावेल गुलाटी
हाईलाइट
  • थप्पड़ में मेरा किरदार जोखिमभरा है : पावेल गुलाटी

मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता पावेल गुलाटी के लिए अनुभव सिन्हा की आगामी फिल्म थप्पड़ उनके करियर का एक बड़ा ब्रेक है। इसमें वह अभिनेत्री तापसी पन्नू के पति का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म में उनका किरदार नेगेटिव शेड्स के साथ है, जिस पर उन्होंने कहा, यह मेरे लिए काफी जोखिमभरा रहा। लोगों को मुझसे नफरत हो सकती है क्योंकि इसमें मैं एक ऐसा किरदार निभा रहा हूं, जो किसी औरत पर हाथ उठाता है, लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट को पढ़ना शुरू किया, तब मुझे अहसास हुआ कि वह खुद हालात का मारा है। फिल्म में दो पक्षों की कहानी दिखाई जाएगी, एक यह कि क्यों हम अकसर अपने प्रियजनों को अहमियत देना भूल जाते हैं और किस तरह से सामाजिक परिस्थितयां हमारे क्रियाकलापों के लिए जिम्मेदार होती हैं। इससे कई सारी चीजों पर सवाल उठता है।

थप्पड़ में कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आजमी, दिया मिर्जा और राम कपूर जैसे कई और भी कलाकार हैं। यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी।

Created On :   23 Feb 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story