मेरे पिता की बायोपिक मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट : भूषण कुमार

My fathers biopic My Dream Project: Bhushan Kumar
मेरे पिता की बायोपिक मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट : भूषण कुमार
मेरे पिता की बायोपिक मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट : भूषण कुमार
हाईलाइट
  • उनका कहना है कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे बनाने को लेकर वह कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं
  • निर्माता भूषण कुमार फिल्म मुगल के साथ अपने दिवंगत पिता और टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के जीवन को बड़े पर्दे पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं
नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। निर्माता भूषण कुमार फिल्म मुगल के साथ अपने दिवंगत पिता और टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के जीवन को बड़े पर्दे पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनका कहना है कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे बनाने को लेकर वह कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं।

फिल्म के बारे में भूषण ने आईएएनएस को बताया, बायोपिक पर काम चल रहा है। दो महीनों के अंदर मैं अभिनेताओं के साथ-साथ निर्देशक के नाम की भी घोषणा करूंगा।

उन्होंने आगे कहा, ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे बनाने को लेकर मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है, क्योंकि कुछ चीजे सही वक्त पर ही होती हैं।

भूषण ने कहा कि फिल्म में गुलशन कुमार का किरदार निभाने वाले मुख्य कलाकार को खुद को उनके किरदार में ढालने में करीब एक साल का वक्त लग जाएगा।

--आईएएनएस

Created On :   2 Aug 2019 10:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story