मेरा मकसद हमेशा बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचना रहा है : उरी निर्माता आदित्य धर

My motive has always been to reach mass audiences: Uri producer Aditya Dhar
मेरा मकसद हमेशा बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचना रहा है : उरी निर्माता आदित्य धर
मेरा मकसद हमेशा बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचना रहा है : उरी निर्माता आदित्य धर

मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। फिल्मकार आदित्य धर को उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उनका कहना है कि उनकी फिल्म का मकसद कभी भी किसी को दुखी या निराश करने का नहीं रहा है, लेकिन कई ने इस पर अंधराष्ट्रीयता के आरोप लगाए। वह कहते हैं कि उनके फिल्म निर्माण का उद्देश्य बड़े पैमाने पर समावेशी दर्शकों तक पहुंचने का रहा है।

साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और इस फिल्म में दमदार अभिनय करने के चलते फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्की कौशल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।

आदित्य का मानना है कि दर्शकों के बीच में फिल्म का ब्लॉकबस्टर होना इसकी गुणवत्ता की पुष्टि करता है। उन्होंने आईएएनएस को बताया, अगर दर्शकों की एक बड़ी श्रेणी के द्वारा फिल्म को नापसंद किया जाता या फिल्म में जो कुछ भी दिखाया गया है, उससे वे अगर असहमत होते, तो वे सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए बार-बार नहीं आते। बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने का कोई मतलब ही नहीं रहता, अगर दर्शक बार-बार इसे देखने के लिए नहीं आते। इसका मतलब एक कहानीकार के रूप में मैं दर्शकों की भावनाओं को जगा पाया और उनके साथ जुड़ पाया।

उन्होंने आगे कहा, इसी के साथ यह भी सच है कि हम चाहे जो भी फिल्म बना लें, समाज का एक वर्ग व फिल्म आलोचक सिर्फ उसकी आलोचनाएं ही करेंगे और यह सही भी है क्योंकि हम एक लोकतंत्र में रह रहे हैं और हर किसी को अपना विचार रखने का अधिकार है।

यह फिल्म साल 2016 में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है, जो जैश-ए-मोहम्मद द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किए गए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई थी।

हालांकि निर्देशक का कहना है कि अगर दर्शकों के किसी वर्ग को फिल्म के समग्र संदेश में से लगता है कि इसका कोई हिस्सा अंध राष्ट्रीयता है, तो ऐसा नहीं है, उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं रहा है।

Created On :   9 May 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story