मेरा काम हमेशा मनोरंजक और सामाजिक रूप से प्रासंगिक रहा है: रेजिना किंग
- मेरा काम हमेशा मनोरंजक और सामाजिक रूप से प्रासंगिक रहा है: रेजिना किंग
लॉस एंजेलिस, 13 जुलाई (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता अभिनेत्री रेजिना किंग का कहना है कि हमेशा एक ऐसे काम का हिस्सा बनना उनके लिए सम्मान की बात रही है जो मनोरंजक होने के साथ-साथ और सामाजिक रूप से प्रासंगिक भी रहा है।
यही वज है कि वह टेलीविजन सीरीज वॉचमैन का हिस्सा बनीं।
रेजिना ने कहा, यह निश्चित रूप से सम्मान की बात है कि आप एक ऐसे काम का हिस्सा बनें जो मनोरंजक हो और सामाजिक रूप से भी प्रासंगिक हो। वॉचमैन से पहले मैंने सेवेन सेकंड्स और अमेरिकन क्राइम शो किए थे। ये सभी ऐसे ही थे।
वॉचमैन में जेरेमी आयरन, डॉन जॉनसन, लुई गॉसेट जूनियर और टिम ब्लेक नेल्सन ने भी अभिनय किया है। वॉचमैन ऐसा शो है जो समय-समय पर विभिन्न वास्तविक मुद्दों की जांच करते हुए समाज की जटिलताओं के बारे में भी बताता है।
शो में रेजिना ने सिस्टर नाइट का किरदार निभाया है, जो एक मास्क पहने रहती है। रेजिना का मानना है कि कोविड -19 के बाद के समय में इस मास्क ने एक नया अर्थ पाया है।
Created On :   13 July 2020 9:30 AM IST