नाओमी कैंपबेल कोविड-19 खत्म होने के बाद पहले की तरह नहीं रहेंगी

Naomi Campbell will not be the same after finishing Kovid-19
नाओमी कैंपबेल कोविड-19 खत्म होने के बाद पहले की तरह नहीं रहेंगी
नाओमी कैंपबेल कोविड-19 खत्म होने के बाद पहले की तरह नहीं रहेंगी

लॉस एंजेलिस, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी के खत्म हो जाने के बाद वह पहले जैसी नहीं रह पाएंगी।

फिमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने ऑनलाइन शो नो फिल्टर विद नाओमी में उन्होंने बताया कि किस तरह से इस आपदा ने जिंदगी के प्रति उनके मनोभाव व दृष्टिकोण को बदलकर रख दिया है।

नाओमी कहती हैं, ऐसी कई सारी चीजें हैं, जिन्हें मैं पहले की तरह नहीं करूंगी। मैं भिन्न तरीकों से अपनी जिंदगी को सहज बनाना चाहती हूं। साफ-सफाई की दिशा में कई बदलाव आएंगे। मेरे लिए यह अपनी जिंदगी को एक नए सिरे से शुरू करने जैसा है क्योंकि मुझे वाकई में ऐसा लगता है कि धरती, हमारी प्रकृति को कुछ राहत की जरूरत है।

नाओमी ने इस बात को भी स्वीकारा कि इस बीमारी के चलते उन्होंने अपनी जिंदगी के कई लोगों को खो दिया है और ऐसे कइयों को जानती हैं जिन्होंने अपनों को खोया है।

Created On :   8 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story