ड्रग्स मामले में भारती सिंह के बाद एनसीबी ने उनके पति को किया गिरफ्तार
- ड्रग्स मामले में भारती सिंह के बाद एनसीबी ने उनके पति को किया गिरफ्तार
मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने प्रतिबंधित ड्रग मारिजुआना के कथित इस्तेमाल और उसे रखने के लिए टेलीविजन कॉमेडियन हर्ष लिम्बाचिया को रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने दी।
गौरतलब है कि हर्ष की गिरफ्तारी से एक दिन पहले उनकी पत्नी और कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को शनिवार देर रात इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी ने मनोरंजन जगत को चौंका दिया।
एनसीबी ने यह कार्रवाई छापेमारी के दौरान जब्त किए गए लगभग 86.50 ग्राम मारिजुआना को लेकर किया है। यह मात्रा उनके घर और कार्यालय से मिली है और जोड़े ने ड्रग्स लेने की बात भी स्वीकार की है।
एनसीबी जोनल हेड समीर वानखेड़े ने बताया कि शुक्रवार देर रात चल रही कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए नशीले पदार्थों के पेडलर्स ने भारती और हर्ष के नामों का खुलासा किया।
भारती और हर्ष दोनों को रविवार दोपहर को एक विशेष एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   22 Nov 2020 9:30 AM IST