भारत के इतिहास में कभी भी बंद मामला नहीं खोला गया : कंगना रनौत (लीड-1)
नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश की सराहना की है।
अभिनेत्री ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि पहले भी कई विवादास्पद मौतें हुई हैं लेकिन भारत के इतिहास में कभी भी एक बंद मामले को फिर से नहीं खोला गया।
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुशांत की मौत की सीबीआई जांच करने का आदेश दिया और मुंबई पुलिस को अब तक इकट्ठे किए गए सभी सबूतों को जांच ब्यूरो को सौंपने को कहा।
कंगना ने आईएएनएस से कहा, यह एक ऐतिहासिक दिन है। पहले भी कई विवादास्पद मौतें हुई हैं, लेकिन भारत के इतिहास में कभी कोई बंद मामला जांच के लिए नहीं खुला। यह आंदोलन सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रह गया था।
उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत को लेकर न्याय एक ऐसी चीज है जो केवल भारत के ही लोग नहीं चाहते हैं, बल्कि यह एक वैश्विक आंदोलन बन गया है।
कंगना ने कहा, दुनिया भर में जहां भी भारतीय हैं, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया हो या अमेरिका या मॉरीशस, सभी केंद्र से सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। हम भारत के लोग सभी क्षेत्रों में व्याप्त माफियाओं के प्रति जाग गए हैं। चाहे वह दिव्या भारती हो, श्रीदेवी हों या लाल बहादुर शास्त्री या अन्य नेता जो रहस्यमयी हालात में मौतों के शिकार हुए, क्योंकि माफिया सभी तरह के क्षेत्रों में प्रबल हैं।
अभिनेत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, मानवता जीती..सभी एसएसआर योद्धाओं को बधाई, पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की ऐसी प्रबल शक्ति महसूस हुई है।
एसडीजे/एसएसए
Created On :   19 Aug 2020 4:00 PM IST