सामंथा और उनके कुत्ते को इस काम में कोई नहीं दे सकता मात

No one can beat Samantha and her dog in this work
सामंथा और उनके कुत्ते को इस काम में कोई नहीं दे सकता मात
सामंथा और उनके कुत्ते को इस काम में कोई नहीं दे सकता मात

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री सामंथा अक्किकेनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें उन्हें उनके फ्रेंच बुलडॉग संग आराम से सोते हुए देखा जा सकता है। सामंथा का कहना है कि इसे उनसे बेहतर और कोई नहीं कर सकता।

उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, इसे हमसे बेहतर और कोई नहीं कर सकता।

उन्होंने अपने इस पालतू कुत्ते के साथ अपनी एक और तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी दमकती हुई त्वचा को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

इसके साथ अभिनेत्री ने लिखा, गुड स्किन, गुड पपी किंडा डे..हैशटैगनोफिल्टर हैशटैगबेयरस्किन, हैशटैगहैप्पीहार्ट।

सामंथा तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। वह ये माया चेसावे, नीथाने एन पोंवासंथम, ईगा, मेर्सल और रंगस्थलम जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए मशहूर हैं। पिछले साल उन्होंने फिल्म सुपर डीलक्स में अपनी भूमिका से दर्शकों को अपना कायल बनाया।

Created On :   14 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story