अब न्याय होगा: सुशांत के दोस्त गणेश हिवरकर

Now justice will happen: Sushants friend Ganesh Hivarkar
अब न्याय होगा: सुशांत के दोस्त गणेश हिवरकर
अब न्याय होगा: सुशांत के दोस्त गणेश हिवरकर

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त कोरियोग्राफर गणेश हिवरकर बुधवार की सुबह सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए फैसले के बाद खासे उत्साहित हैं। कोर्ट ने दिवंगत अभिनेता की मौत की सीबीआई जांच का आदेश दिया है।

गणेश हिवरकर ने फैसले के तुरंत बाद आईएएनएस को बताया, अदालत के फैसले के बारे में सुनकर आज मैं बहुत खुश हूं। यह बहुत अच्छा है। आगे भी लड़ेंगे, आगे तक जाएंगे।

संघर्ष के दिनों में हिवरकर जब एक बैकग्राउंड डांसर थे, तब से ही वे सुशांत के दोस्त हैं और इस बात को लेकर खासे दृढ़ हैं कि अभिनेता आत्महत्या नहीं कर सकते।

इस सप्ताह के शुरू में एक साक्षात्कार में उन्होंने आईएएनएस को बताया था, सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता। एक समय था जब उसने मुझे आत्महत्या करने से रोका था। जाहिर है कि वह एक बहुत ही सकारात्मक व्यक्ति था और वह आत्महत्या नहीं कर सकता है।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने के आदेश को सुनकर गणेश को भरोसा है कि सच्चाई सामने आ जाएगी और अब न्याय होगा।

एसडीजे/एएनएम

Created On :   19 Aug 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story