‘अक्सर 2’ का ट्रेलर लॉन्च , देखें जरीन का हॉट अवतार

official trailer of aksar 2 is out,film is full of action and romance
‘अक्सर 2’ का ट्रेलर लॉन्च , देखें जरीन का हॉट अवतार
‘अक्सर 2’ का ट्रेलर लॉन्च , देखें जरीन का हॉट अवतार

डिजिटल डेस्क,मुंबई। साल 2006 में आई सीरियल किसर कहे जाने वाले इमरान हाशमी की फिल्म अक्सर का सीक्वल जल्द आपको सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा। जरीन खान "अक्सर-2" में अपनी बोल्ड अदाओं से सबको कायल करने के लिए अपना मन बना चुकी हैं। उनके साथ इस फिल्म में पॉपुलर टीवी एक्टर गौतम रोडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, साथ ही विवादित क्रिकेटर श्रीसंत भी आपको इस फिल्म में नजर आएंगे।ये श्रीसंत की डेब्यू फिल्म है, इससे पहले श्रीसंत ने पूजा भट्ट निर्देशित फिल्म ‘कैबरे’ में भी काम‌ किया है, मगर फिल्म पूरी होने के बाद आर्थिक कारणों से रिलीज नहीं हो पाई।

सिद्धि विनायक प्रोडक्शन डाउस में बनी ये फिल्म ट्रेलर से ही मसालेदार रोमांस-थ्रिलर फिल्म दिख रही है। "अक्सर 2" का डायरेक्शन अनंत महादेवन ने किया है। फिल्म की कहानी खम्बाटा के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे एक्ट्रेस लिलेट दुबे ने निभाया है। कहानी कुछ इस तरह है, खम्बाटा एक बहुत रइस महिला है जिसका इन्वेस्टमेंट बैंकर फायदा उठाने की प्लानिंग करते हैं। रोमांच से भरी ये फिल्म ट्रेलर से ही सबको एक रहस्य में डाल रही है। ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी।

 

Created On :   29 Aug 2017 11:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story