ऋषि कपूर के साथ ऐश्वर्या और अक्षय की पुरानी तस्वीर वायरल

Old picture of Aishwarya and Akshay with Rishi Kapoor goes viral
ऋषि कपूर के साथ ऐश्वर्या और अक्षय की पुरानी तस्वीर वायरल
ऋषि कपूर के साथ ऐश्वर्या और अक्षय की पुरानी तस्वीर वायरल

मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है। उनके प्रशंसकों के साथ ही साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी उनके साथ बिताए गए लम्हों को याद कर रहे हैं।

30 अप्रैल को ऋषि ने मुंबई के एक अस्पताल में अपना दम तोड़ा। वह पिछले दो सालों से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे। उनके जाने के बाद से उनकी कई पुरानी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई और इस बीच एक और तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिनेता अक्षय खन्ना ऋषि, कपूर के कंधे पर लेटे हुए कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

अक्षय द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई यह तस्वीर साल 1999 में आई ऐश्वर्या और उनकी अभिनीत फिल्म आ अब लौट चले के सेट की मालूम पड़ती है।

अभिनेता ने इसके कैप्शन में लिखा, महान इंसान कभी नहीं मरते हैं, वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहते हैं। हैशटैगऋषिकपूर।

अक्षय की इस फिल्म की खासियत यह है कि इसे खुद ऋषि कपूर ने ही निर्देशित किया था और राजीव कपूर, रणधीर कपूर और ऋषि कपूर इसके निमार्ता रहे हैं।

Created On :   6 May 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story