बाल कलाकार थे मैरी कॉम के निर्देशक ओमंग कुमार

Omang Kumar, director of Mary Kom was a child artist
बाल कलाकार थे मैरी कॉम के निर्देशक ओमंग कुमार
बाल कलाकार थे मैरी कॉम के निर्देशक ओमंग कुमार

मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस) आर्ट डायरेक्टर से फिल्मकार बने ओमंग कुमार बी. ने साल 2014 में आई फिल्म मैरी कॉम का निर्देशन कर काफी प्रसिद्धि बटोरी थी और तब से उन्होंने कुछ ही फिल्में की हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने सत्तर के दशक में बाल कलाकार के रूप में शोबिज में शुरुआत की थी।

वह फिल्म साल 1979 में आई थी, जिसका नाम था, गुरु हो जाओ शुरू। यह फिल्म एक्शन कॉमेडी ड्रामा थी, जिसमें अशोक कुमार, महेंद्र संधु, प्रेमा नारायण, देब मुखर्जी और रणजीत थे।

शिव कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में ओमंग ने सोशल मीडिया पर लिखा, गुरु हो जाओ शुरू, साल 1979 में आई फिल्म, बाल कलाकार के रूप में मैंने बहुत मजे किए थे..हे भगवान, मैं कितना छोटा था, और हां मुझे वह बारिश का ²श्य याद है.. और मेरे बाल .. वाह।

फिल्म में ओमंग ने हीरो महेंद्र संधू के बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी।

Created On :   15 April 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story