ऑफिस को नुकसान पहुंचाए जाने पर कंगना ने कहा, फासीवाद इसे ही कहते हैं

On the damage to the office, Kangana said, fascism is called this
ऑफिस को नुकसान पहुंचाए जाने पर कंगना ने कहा, फासीवाद इसे ही कहते हैं
ऑफिस को नुकसान पहुंचाए जाने पर कंगना ने कहा, फासीवाद इसे ही कहते हैं
हाईलाइट
  • ऑफिस को नुकसान पहुंचाए जाने पर कंगना ने कहा
  • फासीवाद इसे ही कहते हैं

मुंबई, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। बृहन्मुंबई नगर निगम(बीएमसी) द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद अभिनेत्री ने एक बार फिर से मुंबई की तुलना पाकिस्तान से की है और उन्होंने इस कृत्य को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब कोविड-19 महामारी के चलते 30 सितंबर तक इस तरह कामों पर प्रतिबंध लगे हुए हैं, तो वे ऐसा कैसे कर सकते हैं।

ऑफिस के अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किए जाने के 24 घंटे बाद भी अभिनेत्री की प्रतिक्रया न आने पर बीएमसी ने बुलडोजर से उनके ऑफिस को गिराया। ट्विटर पर इसकी तस्वीरें साझा करते हुए कंगना ने इसे लोकतंत्र की हत्या करना बताया।

अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट से कंगना ने लिखा, मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं किया गया है, सरकार ने भी 30 सितंबर तक कोविड में किसी भी विध्वंस पर प्रतिबंध लगा रखा है, बुल्लीवुड वाले देखे की फासीवाद कैसा दिखता है। हैशटैगडेथऑफडेमोक्रेसी।

उन्होंने ऑफिस तोड़े जाने की एक तस्वीर के साथ लिखा, मैं कभी गलत नहीं थी और मेरे दुश्मनों ने इसे फिर से साबित कर दिखाया और यही वजह है कि हमारा मुंबई पीओके है। हैशटैगडेथऑफडेमोक्रेसी।

इसी तरह से एक दूसरी तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा, पाकिस्तान..हैशटैगडेथऑफडेमोक्रेसी।

बीएमसी की कार्रवाई पर भड़कीं कंगना ने आगे लिखा, बाबर और उसकी सेना हैशटैगडेथऑफडेमोक्रेसी।

एएसएन/आरएचए

Created On :   9 Sept 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story