भारत में दोबारा रिलीज होगी वंस अपोन अ टाइम इन हॉलीवुड

Once Upon a Time in Hollywood will be released in India
भारत में दोबारा रिलीज होगी वंस अपोन अ टाइम इन हॉलीवुड
भारत में दोबारा रिलीज होगी वंस अपोन अ टाइम इन हॉलीवुड
हाईलाइट
  • भारत में दोबारा रिलीज होगी वंस अपोन अ टाइम इन हॉलीवुड

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। क्वेंटिन टारनटिनो की वंस अपोन अ टाइम इन हॉलीवुड भारत में 14 फरवरी को दोबारा रिलीज की जाएगी। फिल्म को अवॉर्ड समारोहों में काफी सराहा गया है।

टारनटिनो की वंस अपोन अ टाइम इन हॉलीवुड साल 1969 के लॉस एंजेलिस को लिखे गए उनके प्रेम पत्र पर आधारित है। फिल्म को दुनियाभर में व्यावसायिक सफलता के साथ आलोचकों ने भी सराहा है।

फिल्म ने 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह सहित कई अवॉर्ड कार्यक्रमों में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड के कई प्रमुख श्रेणियों के लिए भी नामित किया गया है।

यह फिल्म भारत में 14 फरवरी को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा दोबारा रिलीज की जाएगी।

Created On :   23 Jan 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story