लॉकडाउन के बाद दिवाली पर प्रियजनों से मिलने का मौका: रंधावा
- लॉकडाउन के बाद दिवाली पर प्रियजनों से मिलने का मौका: रंधावा
नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। सिंगर गुरु रंधावा दिवाली त्योहार को मनाने के लिए अपने परिवार के साथ दिल्ली में हैं। उनका कहना है कि यह त्याहोर लॉकडाउन के बाद अपने प्रियजनों से जुड़ने का अच्छा मौका है।
सिंगर का कहना कि यह त्योहार परिवार के बिना अधूरा हो जाता है।
गुरू रंधावा ने आईएनएस से कहा, यह अपने प्रियजनों से जुड़ने का सुनहरा अवसर है। खासतौर से लॉकडाउन के बाद। दिवाली परिवार बिना अधूरी है। इन दिनों हम परिवार संग एकत्रित होकर अच्छा खाना और मिठाईयां खाते हैं।
गुरदासपुर के रहने वाले पंजाबी गायक ने भी वार्षिक उत्सव को शेयर किया।
उन्होंने कहा, मैं इस त्योहार का आनंद लेता हूं। दिवाली हमारे जीवन में पॉजिविटी लाता है। मुझे याद है, जब मैं छोटा था तो गुरुदासपुर में हमारा परिवार और दोस्त दीया और लैंप जलाते थे। शाम को दोस्तों संग बाहर जाने का बेसब्री से इंतजार होता था। यह मेरी सबसे बड़ी यादों में से एक है।
एवाईवी-एसकेपी
Created On :   13 Nov 2020 3:30 PM IST