ब्रोचारा सीजन 2, 18 अप्रैल को होगा रिलीज
- ओटीटी: ब्रोचारा सीजन 2 18 अप्रैल को होगा रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेब सीरीज ब्रोचारा का दूसरा सीजन 18 अप्रैल को रिलीज होगा।
ये शो चार दोस्तों, धीरेन, कानन, शिवाशीष और प्रणय के बीच की कहानी है और इसमें पुरुष संबंधों की बारीकियों को उजागर किया गया है।
सीजन 2 में भी ध्रुव सहगल, अमेय वाघ, वरुण तिवारी और सयानदीप सेनगुप्ता की चौकड़ी स्क्रीन पर लोगों का मनोरंजन करेगी।
ध्रुव सहगल ने कहा, लड़कों के साथ शूटिंग करना हमेशा मजेदार होता है। ब्रोमांस को ऑन-स्क्रीन चित्रित करने के साथ ही हम ऑफ-स्क्रीन भी मजे ले रहे हैं। मैं भविष्य में फिर से उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
वायकॉम18 द्वारा निर्मित ब्रोचारा का निर्देशन सिमरप्रीत सिंह ने किया है और यह 18 अप्रैल से वूट पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी।
अमेय वाघ ने कहा, मुझे ब्रोचारा में कानन का किरदार निभाने में बहुत मजा आया। यह शो नई रोशनी को चित्रित करता है। यह शो मेरे लिए खास है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले सीजन को दर्शकों से पहले सीजन जितना ही प्यार मिलेगा।
आईएएनएस
Created On :   12 April 2022 3:30 PM IST