पाब्लो लारिंस की एमा का भारत में मई में होगा डिजिटल प्रीमियर
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑस्कर नामित चिली के फिल्म निर्माता पाब्लो लारिंस की एमा आधिकारिक तौर पर भारत सहित कई देशों में दो मई को विश्व सिनेमा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एमयूबीआई पर रिलीज होगी। एक मई को फिल्म का फ्री प्रीमियर भी होगा।
एमा में मारियाना डी जिरोलमो और गेल गार्सिया बर्नाल ने अभिनय किया है। यह फिल्म आधुनिक समय के चिली में सेक्स, सत्ता और अराजकता पर एक टिप्पणी की तरह है।
इसका विशेष प्रीव्यू भारत सहित 50 से अधिक देशों में 24 घंटे के लिए मुफ्त में स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा। इस दौरान मारियाना का वर्चुअल प्रीमियर भी होगा। इसका पहले से रिकॉर्ड किए गए प्रश्न-उत्तर सत्र के साथ समापन होगा। यह सत्र केवल एक मई को देखने के लिए उपलब्ध होगा।
एमयूबीआई के संस्थापक और सीईओ एफे कैकरेल ने कहा, पाब्लो अपने विशिष्ट और दूरदर्शी काम के लिए प्रसिद्ध हैं और हम इस असाधारण फिल्म को अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। यह पहली बार है जब हमने एमयूबीआई पर विशेष रूप से मुफ्त में एक फिल्म का प्रीव्यू रखा है। हम पाब्लो की तरह प्रेरक व्यक्ति के साथ काम करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं और एमा के रूप में मंत्रमुग्ध करने वाली फिल्म दिखाना हमारे लिए खुशी की बात है।
फिल्म का प्रीमियर वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2019 में हुआ था।
Created On :   24 April 2020 4:00 PM IST