पंकज त्रिपाठी ने की डिजिटल् क्षेत्र में सेंसरशिप पर बात

Pankaj Tripathi talks on censorship in digital field
पंकज त्रिपाठी ने की डिजिटल् क्षेत्र में सेंसरशिप पर बात
पंकज त्रिपाठी ने की डिजिटल् क्षेत्र में सेंसरशिप पर बात

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। बड़े पर्दे के साथ-साथ डिजिटल की दुनिया में भी अपनी सफलता का परचम लहराने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि जब बात वेब सेंसरशिप पर बहस करने की आती है, तो संवाद काफी मायने रखती है।

सेक्रेड गेम्स में गुरुजी और मिर्जापुर में कालीन भइया के किरदार से दर्शकों का दिल जीत चुके पंकज ने कहा, हर चीज पर बहस होनी चाहिए क्योंकि संवाद का होना बेहद जरूरी है। डिजिटल में सेंसर के बिना कहानीकारों को अपनी कहानी अपने तरीके से बताने का मौका मिलता है। उनके पास काम करने की आजादी है।

हालांकि उनका यह भी मानना है कि रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर सभी चीजों को छूट नहीं दी जा सकती है।

अभिनेता कहते हैं, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सनसनी फैलाना चाहते हैं। उनके पास भी आजादी है क्योंकि यहां कोई सेंसर नहीं है। इसलिए सेंसरशिप होने के पक्ष व विपक्ष में कई सारी बातें हैं और सिर्फ बहस कर ही लोग इसके निष्कर्ष तक पहुंच सकते हैं।

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में पंकज कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगे।

Created On :   27 April 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story