- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Papon joins Jeremy and Ella for Peace Anthem
दैनिक भास्कर हिंदी: पीस एंथम के लिए जेरेमी व एला संग जुड़े पापोन

हाईलाइट
- पीस एंथम के लिए जेरेमी व एला संग जुड़े पापोन
मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। गायक पापोन टुगेदर लेट गो नामक एक वल्र्ड पीस एंथम के लिए दिग्गज अभिनेता जेरेमी आयरन्स और ग्रैमी नॉमिनेटेड कम्पोजर एला स्पाइरा जैसे अंर्तराष्ट्रीय कलाकारों संग शामिल हुए हैं।
एला स्पाइरा, रैपर डीबी गैड और पापोन ने मिलकर इसके बोल लिखे हैं और संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले निर्देशक शांतनु सूरी ने गाने के वीडियो को निर्देशित किया है।
वीडियो में यूएई के मदन हमजा और अरकाम अल आबरी, दक्षिण अफ्रीका के जोसेफ शबालाला, लेडीस्मिथ ब्लैक मैमबाजो, मार्क बाल्डविन, ब्राजील के डिटो माटिर्ंस, डैनी नैसिमेंटो, ओलोडम, हेलेन पिकेट, जापान के सिओरी तानाबे, टोक्यो के फिलहारमोनिक चोइर और टेटसुरो शिमागुची जैसे हस्ती नजर आएंगे।
पापोन इस बारे में कहते हैं, यह विभिन्न संस्कृति के लोगों के लिए संबंधित गीत को प्रस्तुत करने और संगीत के ही माध्यम से उन्हें एकजुट करने के मेरे प्रयास को दर्शाता है। एक वैश्विक संगीत परि²श्य में ऐसी बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं के साथ काम करने का मेरा अनुभव काफी रोमांचकर रहा है।
टुगेदर लेट गो को 21 जून अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक डे के अवसर पर जारी किया जाएगा। यह वैश्विक पहल समीर भयानी के दिमाग की उपज है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत सिंह राजपूत के बायोपिक पर काम शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: परिवार की भलाई के खातिर ब्रैड पिट से अलग हुई थी : एंजेलिना जोली
दैनिक भास्कर हिंदी: 1000 से अधिक कलाकार अमेरिका में नस्ली अन्याय खत्म करने के लिए एकजुट
दैनिक भास्कर हिंदी: रकुल प्रीत अपने पापा के साथ चम्पी का लुफ्त उठाती दिखीं
दैनिक भास्कर हिंदी: Suicide case: अंकिता ने अपने घर के नेमप्लेट से अभी तक नहीं हटाया सुशांत का नाम