परेश रावल-अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी सिर्फ फिल्म "हेरा फेरी 3" में ही नहीं, इन फिल्मों में भी आएंगे साथ नजर !

Pares Rawal-Akshay Kumar-Sunil Shetty will be seen together in these three films
परेश रावल-अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी सिर्फ फिल्म "हेरा फेरी 3" में ही नहीं, इन फिल्मों में भी आएंगे साथ नजर !
मनोरंजन परेश रावल-अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी सिर्फ फिल्म "हेरा फेरी 3" में ही नहीं, इन फिल्मों में भी आएंगे साथ नजर !

डिजिटल डेस्क मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर बीते कई महीनों से सुर्खियों में है। फैंस फिल्म में परेश रावल-अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी को साथ में देखना चाहते हैं लेकिन कुछ समय पहले चर्चा हो रही थी की अक्षय ने फिल्म के लिए मन कर दिया है और उनकी जगह फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन राजू का रोल करेंगे। लेकिन अच्छे रिस्पॉनस ना मिलने की वजह से 'हेराफेरी' फ्रैंचाइजी के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अक्षय से मुलाकात की थी। लेकिन अभी जो खबरें सामने आ रहीं वो फैंस को खुश कर देने वाली हैं। क्योंकि उनकी पसंदीदा जोड़ी अब एक नहीं बल्कि 3 फिल्मों में साथ में काम करने वाली है। 

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार के 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने पर परेश रावल ने  किया रिएक्ट, बोले- मुझे मेरे से मतलब है - Hera Pheri 3 Paresh Rawal on  Akshay

इन तीन फिल्मों के सीक्वल में आएंगे साथ नजर
मीडिया रिपोर्टस की माने तो, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल सिर्फ 'हेरा फेरी 3' ही नहीं, बल्कि दो और फिल्मों के सीक्वल के लिए साथ नजर आने वाले हैं। बता दें कि, हाल ही में तीनों एक्टर ने मुंबई में एक खास प्रोमो शूट किया है जिसमें वो तीन फिल्मों के लिए अपने साथ आने की घोषणा करेंगे। 'अक्षय, सुनील और परेश फिल्म "हेरा फेरी 3" के अलावा आवारा पागल दीवाना और वेलकम के सीक्वल में भी साथ आएंगे। इन तीन फिल्मो की डिटेल्स पर अभी काम किया जा रहा है, लेकिन परेश रावल-अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी  का साथ आना कन्फर्म है। 

Hera Pheri 3: क्या फिर से हेरा फेरी नहीं करने आएंगे 'राजू'? फिल्म में हुई  अब इस एक्टर की एंट्री | akshay kumar film hera pheri 3 replaced by kartik  aaryan paresh

अक्षय ने फिल्म को लेकर कही थी ये बात

बीते दिनों अक्षय ने एक इंटरव्यू  कहा था कि 'हेराफेरी मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा है। मुझे भी दुख होता है कि इतने साल से फिल्म बनी नहीं। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हमें कुछ अलग सोचना होगा। देखिए फिल्म की जो स्क्रिप्ट आई उससे मैं खुश नहीं था इसलिए मैं पीछे हट गया। मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मैं कर नहीं पा रहा, लेकिन क्रिएटिविटी नहीं है वो वाली तो इसी वजह से मैं हट गया। मैंने देखा लोग बोल रहे थे सोशल मीडिया पर कि नो राजू, नो हेरा फेरी। मुझे काफी बुरा लगा उनकी तरह। मेरे फैंस मुझे बहुत प्यार करते हैं। लेकिन मैं उनसे माफी मांगता हूं कि मैं हेरा फेरी 3 नहीं कर रहा। प्लीज माफ कीजिए।' लेकिन ये फैंस के लिए खुशखबरी है कि अक्षय भी फिल्म में नजर आएंगे। 

जानिए कैसे होगी Hera Pheri 3 में Akshay Kumar की वापसी!

वेलकम में होगी सुनील शेट्टी की एंट्री
बता दें कि, फिरोज  'हेरा फेरी' 'आवारा पागल दीवाना' और 'वेलकम' तीनों फिल्मों के निर्माता थे। लेकिन कॉमेडी फिल्म वेलकम' में सुनील शेट्टी का कोई रोल नहीं था। अब ये देखना दिलचस्प होगा की की अगर अब सुनील शेट्टी फिल्म में एंट्री करेंगें तो उनका नया किरदार क्या होगा। क्योंकि अक्षय और परेश के अलावा 'वेलकम' में नाना पाटेकर और अनिल कपूर के किरदार भी बहुत फेमस हुए थे। 

हेरा फेरी' के फैंस के लिए खुशखबरी, साल के अंत तक सुनने को मिलेंगे 'बाबू  भइया' के डायलॉग्स - Akshay Kumar, Suniel Shetty And Paresh Rawal To Reprise  Their Roles In Hera

सालों से है सभी की पसंदीदा फिल्म

हेरा फेरी पहली बार साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, तब्बू, ओम पुरी और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में थे। इसका सीक्वल फिर हेरा फेरी साल 2006 में रिलीज हुआ था। फिल्म में राजू, श्याम और बाबूराव की जोड़ी ने सभी को खूब हसाया था। ऐसे में फैंस की डिमांड को देखते हुए मेकर्स जल्द ही इसके तीसरे पार्ट को लेकर आने वाले हैं। 

Created On :   18 Feb 2023 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story