असफल सगाई पर बोली पेरिस हिल्टन, मैं अच्छे इंसान के लायक हूं
By - Bhaskar Hindi |26 Feb 2020 8:00 AM IST
असफल सगाई पर बोली पेरिस हिल्टन, मैं अच्छे इंसान के लायक हूं
हाईलाइट
- असफल सगाई पर बोली पेरिस हिल्टन
- मैं अच्छे इंसान के लायक हूं
लॉस एंजेलिस, 26 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री पेरिस हिल्टन को साल 2018 में क्रिस जिल्का के साथ अपनी सगाई तोड़ने का कोई मलाल नहीं है। इस निर्णय को वह अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ निर्णय बताती हैं।
कॉस्मोपोलिटन यूके से अपने अलगाव के बारे में हिल्टन ने कहा, यह मेरी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ फैसला था। मुझे नहीं लगा कि वह अच्छे इंसान हैं। मुझे लगता है कि मैं असाधारण महिला हूं और मैं किसी अच्छे इंसान के लायक हूं। तब मुझे चीजें अच्छी नहीं लगी थी। मैंने अपनी जिंदगी में बहुत कड़ी मेहनत की है, जिसे मैं किसी को सौंप दूंगी। वह परफेक्ट होना चाहिए।
हिल्टन ने जिल्का को दो साल तक डेट किया था।
Created On :   26 Feb 2020 1:30 PM IST
Tags
Next Story