23 लाख डॉलर में नीलाम हुईं पॉल वाकर की गाड़ियां
- 23 लाख डॉलर में नीलाम हुईं पॉल वाकर की गाड़ियां
लॉस एंजिलिस, 21 जनवरी (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता पॉल वॉकर के व्यक्तिगत गाड़ियों के संग्रह की आखिरकार नीलामी हो गई। नीलामी में उनके सभी गाड़ियों को 23 लाख डॉलर में बेच दिया गया।
एसेशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, एरिजोना में बेरेट-जैक्सन नीलामी कार्यक्रम के हिस्से तौर पर वाकर की निजी गाड़ियों को बड़ी धनराशि में नीलाम कर दिया गया।
नीलामी के दौरान एल्पाइन व्हाइट 1995 बीएमडब्ल्यू एम3 लाइटवेट कार सबसे अधिक कीमत पर बिकी, जो 385,000 डॉलर थी।
यह नीलाम होने वाले पांच सफेद बीएमडब्ल्यू एम 3 एडिशंस में से एक था, जिसमें अन्य गाड़ियां 220,000 डॉलर से 258,500 डॉलर के बीच बिकी।
यह नीलामी 15 जनवरी से 18 जनवरी के बीच हुई थी।
नीलाम होने वाली अन्य गाड़ियों में शामिल 2009 निसान 370जेड और 1989 निसान स्काइलाइन आर32 भी शामिल थी, जो क्रमश: 105,600 और 100,100 डॉलर में बिकी।
Created On :   21 Jan 2020 5:00 PM IST