मेहमान नवाजी के लिए हमेशा तैयार रहते हैं भोपाल के लोग, एक्ट्रेस चांदनी ने साझा किया अनुभव
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र की राजधानी और झीलों का शहर भोपाल हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। यही कारण है कि आए दिन शहर में फिल्म या टीवी शो की शूटिंग होते देखी जा सकती है। फिलहाल यहां टीवी शो ("कामना" जहां होगा ख्वाहिशों और उसूलों का आमना-सामना) की शूटिंग चल रही है। इस शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल चांदनी शर्मा ने अपने अनुभव को भास्कर हिन्दी डॉट कॉम (Bhaskarhindi.com) के साथ साझा किया।
चांदनी ने बताया कि वे, इस शो की शूटिंग के चलते पहली बार भोपाल आईं हैं। चांदनी का कहना है कि शूटिंग से पहले सिर्फ इस शहर के बारे में सुना था। खूबसूरती के किस्से भी सुने थे। लेकिन यहां आने के बाद मालूम हुआ भोपाल उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है।
शहर में शूटिंग के दौरान अनुभव
शहर में शूटिंग के दौरान अपने अनुभव को लेकर चांदनी ने कहा कि, भोपाल के लोग काफी वेलकमिंग है और वे हर वक्त मेहमाननवाजी के लिए तैयार रहते हैं। एक किस्से के बारे में बात करते हुए चांदनी ने बताया कि जब शूटिंग दौरान किसी प्रॉब्लम के चलते वैनिटी वैन नहीं आ सकी तो कॉलोनी के लोगों ने मैकअप और अन्य कार्यो के लिए अपने घर के दरवाजे खो दिए।
घर जैसा माहौल है भोपाल में
चांदनी ने बताया कि शूटिंग के दौरान जब उनकी तबियत खराब हुई तो लोगों ने अपने घर में बैठाया और उनका ख्याल अपनों की तरह रखा। चांदनी ने कहा कि, मुझे यहां के लोगों ने कभी महसूस नहीं होने दिया मैं एक अनजान शहर में हूं। चांदनी का कहना है कि उन्हें भोपाल से इतना लगाव हो गया है कि वे यहां शूटिंग के बाद छुट्टी मनाना चाहती हैं।
रील और रियल लाइफ
चांदनी इस शो में आकांक्षा का किरदार निभा रही हैं जो अपने नाम की तरह बड़े सपने और इच्छाओं से दूर जाने की इच्छा रखती है। आकांक्षा उसूलों की पक्की होने के साथ पैसों को महत्व देती है। यह पूछे जाने पर कि चांदनी की रियल लाइफ आकांक्षा की रील लाइफ में कितना अंतर है पर चांदनी ने कहा कि मैं आकांक्षा के विपरीत हूं।
चांदनी ने बताया कि, उनके लिए सपने बहुत मायने रखते हैं। चांदनी ने कहा कि, मेरा कोई सपना नहीं है तो मेरी लाइफ का कोई मतलब नहीं भले सपना पूरा हो या ना हो। इस बीच अपने सपने को लेकर चांदनी ने कहा कि वे बॉलीवुड के किंग खान के साथ काम करने का सपना भी देखती हैं, क्योंकि वे उन्हें देखकर ही एक्टिंग सीख पाई हैं।
अभिषेक रावत भी पहुंचे भोपाल
इस मौके पर शो में मुख्य भूमिका में ही रहने वाले एक्टर अभिषेक रावत भी मौजूद रहे जो कि मानव की भूमिका में हैं जो अपने सिद्धांतों के आधार पर एक ईमानदार जीवन जीने में विश्वास करता है।
Created On :   22 Oct 2021 6:00 PM IST