पियर्स ब्रॉसनन ने पत्नी संग द लास्ट शिप म्यूजिकल का लिया आनंद

Pierce Brosnan Enjoys The Last Ship Musical with Wife
पियर्स ब्रॉसनन ने पत्नी संग द लास्ट शिप म्यूजिकल का लिया आनंद
पियर्स ब्रॉसनन ने पत्नी संग द लास्ट शिप म्यूजिकल का लिया आनंद
हाईलाइट
  • पियर्स ब्रॉसनन ने पत्नी संग द लास्ट शिप म्यूजिकल का लिया आनंद

लॉस एंजेलिस, 24 जनवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार पियर्स ब्रॉसनन अपनी पत्नी कीली के बिना बेहद कम रेड कॉर्पेट पर नजर आते हैं। इस बार दोनों यहां द लास्ट शिप म्यूजिकल के ओपनिंग नाइट में शामिल हुए।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, 66 वर्षीय अभिनेता ने क्रैवेट के साथ ग्रे ट्वीड थ्री-पीस सूट पहन रखा था। अभिनेता ने क्रिस्प व्हाइट शर्ट और ब्राउन शूज के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

वहीं, कीली ने प्लंजिंग ब्लैक ड्रेस पहन रखी थी और इवेंट में पति के साथ उन्होंने पोज दिया। इवेंट में अभिनेत्री कर्टनी कॉक्स भी शामिल हुईं।

Created On :   24 Jan 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story