प्लीज फाइंड अटैच्ड सीजन 2 का अनुभव शानदार : बरखा सिंह

Please find attached season 2 experience fantastic: Barkha Singh
प्लीज फाइंड अटैच्ड सीजन 2 का अनुभव शानदार : बरखा सिंह
प्लीज फाइंड अटैच्ड सीजन 2 का अनुभव शानदार : बरखा सिंह
हाईलाइट
  • प्लीज फाइंड अटैच्ड सीजन 2 का अनुभव शानदार : बरखा सिंह

मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री बरखा सिंह का कहना है कि वेब सीरीज प्लीज फाइंड अटैच्ड सीजन 2 में सान्या के किरदार को निभाने का अनुभव उनके लिए काफी समृद्ध रहा है।

बरखा ने कहा, सान्या के किरदार को निभाने का अनुभव बेहद समृद्ध रहा है क्योंकि यह किरदार मुझसे बहुत अलग है। मैं गर्ल नेक्स्ट डोर की भूमिकाओं के अलावा आगे भी इस तरह के अलग किरदार में काम करना चाहूंगी। जब हम एक कलाकार के तौर पर प्रशंसकों से मिल रहे प्यार को देखते हैं, तो मेहनत रंग लाती साबित होती है। यह पुरस्कृत करने और प्रोत्साहन देने जैसा है।

यह वेब सीरीज वर्कप्लेस रोमांस की बात करती है, जिसे लॉकडाउन के बाद सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए फिल्माया गया।

इस सीरीज को हाल ही में यूट्यूब पर लॉन्च किया गया और अभिनेत्री का कहना है कि वह इसे मिल रहे दर्शकों के प्यार व समर्थन से अभिभूत हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   27 Nov 2020 12:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story