रितेश और जेनेलिया की अपकमिंग फिल्म "मिस्टर मम्मी" का पोसटर्र हुआ रिलीज

Poster of Riteish and Genelias upcoming film Mr Mummy released
रितेश और जेनेलिया की अपकमिंग फिल्म "मिस्टर मम्मी" का पोसटर्र हुआ रिलीज
रितेश देशमुख होंगे प्रेग्नेंट  रितेश और जेनेलिया की अपकमिंग फिल्म "मिस्टर मम्मी" का पोसटर्र हुआ रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के बेस्ट कपल और बेस्ट एक्टर में गिने जाने वाले रितेश और जेनेलिया देशमुख एक साथ सिल्वर स्कीन पर नजर आने वाले हैं। उनकी नई फिल्म के फर्स्ट लुक का पोस्टर रिलीज हो गया है। जिसमें जेनेलिया के साथ रितेश भी प्रेग्नेंट नजर आ रहें हैं। वहीं आज अपनी शादी की 10वीं सालगिरह को स्पेशल बनाते हए जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख ने एक खास अनाउंसमेंट की है कि दोनों जल्द फिल्म मिस्टर मम्मी में नजर आने वाले हैं। 

कहानी का कॉनसेप्ट काफी यूनिक नजर आ रहा है। टी-सीरीज के ट्विटर हैंडल पर मिस्टर मम्मी के पोस्टर जारी किए गए हैं, इसमें जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। 

यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म लोगों को हसाने और गुदगुदाने वाली फिल्म होगी। आपको बता दें कि, इस फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है, जिनकी विचारधारा बच्चे की बात आने पर एक दूसरे से बिलकुल अलग हो जाती है। 

शाद अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शाद अली और शिव अनंत करेंगे। इस कॉमेडी ड्रामा के पोस्टर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।  पोस्टर में जेनेलिया डिसूजा के साथ रितेश देशमुख भी प्रेग्नेंट दिख रहे हैं जो कि काफी कॉमिक दिख रहा है।

रितेश और जेनेलिया को कुछ वक्त पहले बच्चों के पॉपुलर डांस रियलिटी शो, सुपर डांसर 4 में एक साथ देखा गया था।उनका तालमेल और मजाकिया अंदाज दर्शकों को काफी पसंद है। वहीं शो में उनकी केमिस्ट्री को देख दर्शक दोबारा उन्‍हें पर्दे पर देखने के लिए उत्‍सुक हैं। 
 

Created On :   4 Feb 2022 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story