बाहुबली-2 के तीन साल पूरे होने पर प्रभास ने प्रशंसकों को दिया धन्यवाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। इस में कोई संदेह नहीं है कि प्रभास न केवल दक्षिण भारत में, बल्कि पूरे भारत में अपने प्रशंसकों की फौज के साथ या अपील के साथ मेगास्टार हैं। उन्होंने अपनी फिल्म बाहुबली-2 शानदार सफलता से सभी का दिल जीत लिया जो देश में अब तक बनी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। आज जब बाहुबली-2 ने तीन सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं तो प्रभास ने अपने प्रशंसकों और बाहुबली-2 के निर्देशक को धन्यवाद कहा है।
सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, बाहुबली- 2 केवल एक ऐसी फिल्म नहीं थी जिसे देश से प्यार मिला था बल्कि यह मेरे जीवन की भी सबसे बड़ी फिल्म थी। मैं अपने प्रशंसकों, टीम और निर्देशक एस.एस.राजामौली का आभारी हूं जिन्होंने इसे सबसे यादगार प्रोजेक्ट में से एक बना दिया है। बाहुबली-2 को तीन साल पूरे हो गए और मैं फिल्म व मुझे मिलने वाले प्यार के लिए बहुत आभारी हूं।
प्रभास ने फिल्म में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ एक बेंचमार्क स्थापित कर दिया है और हमें एक अविस्मरणीय किरदार दिया है। फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़े और इसका श्रेय प्रभास की लोकप्रियता और उनकी पर्सनालिटी को जाता है। जहां फिल्म के पहले भाग ने दुनियाभर में 650 करोड़ की कमाई की थी, वहीं इसका दूसरा भाग दुनियाभर में अविश्वसनीय रूप से 1027.84 करोड़ की कमाई करने में सफल रहा था।इस फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ कमाए थे और आईएमडीबी पर 9.3 की रेटिंग तक पहुंचने वाली भारत की पहली फिल्म थी।अभिनेता जल्द ही अपनी 20वीं फिल्म के बाद नाग अश्विन के साथ अगली विश्वव्यापी रिलीज में नजर आएंगे।
Created On :   28 April 2020 2:30 PM IST