मैडम सर में कैमियो रोल करते नजर आएंगे प्रदीप काबरा

Pradeep Kabra will be seen playing a cameo in Madam sir
मैडम सर में कैमियो रोल करते नजर आएंगे प्रदीप काबरा
मैडम सर में कैमियो रोल करते नजर आएंगे प्रदीप काबरा
हाईलाइट
  • मैडम सर में कैमियो रोल करते नजर आएंगे प्रदीप काबरा

मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता प्रदीप काबरा जल्द ही टेलीविजन शो मैडम सर में कैमियों रोल में नजर आने वाले हैं।

देली बेली और सिंबा जैसी फिल्मों में काम कर चुके इस अभिनेता ने कहा, लोगों ने नकारात्मक भूमिकाओं में मुझे हमेशा सराहा है और मेरी छवि कहानी में एक दुश्मन या प्रतिपक्षी के रूप में रही है। मैं मैडम सर का हिस्सा बनने पर रोमांचित हूं।

वह शो में बूंदी सिंह के किरदार को निभाते नजर आएंगे।

प्रदीप कहते हैं, यह एक ऐसा शख्स है, जो सात साल बाद जेल से पेरोल पर रिहा हुआ है, लेकिन जेल से निकलते ही वह एक अजीबोगरीब दुविधापूर्ण परिस्थिति का निर्माण करता है, जिसे सुलझाना मैडम सर की टीम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है।

यह शो चार महिला पुलिस अधिकारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी अलग शैलियों में चुनौतियों का सामना करती हैं।

मैडम सर में गुलकी जोशी, युक्ति कपूर, भाविका शर्मा और सोनाली नाइक जैसी अभिनेत्रियां मुख्य किरदार में हैं। इसे सोनी सब पर प्रसारित किया जाता है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story