लव आज कल 2 को लेकर उत्साहित हैं प्रणति

Pranati is excited about Love 2 tomorrow
लव आज कल 2 को लेकर उत्साहित हैं प्रणति
लव आज कल 2 को लेकर उत्साहित हैं प्रणति
हाईलाइट
  • फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन भी हैं
  • नवोदित अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश इम्तियाज अली की आगामी फिल्म लव आज कल 2 में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं
मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। नवोदित अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश इम्तियाज अली की आगामी फिल्म लव आज कल 2 में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन भी हैं।

प्रणति ने कहा, इम्तियाज सर बचपन से मेरे पसंदीदा निर्देशक रहे हैं, जब से मैंने जब वी मेट देखी है। मैं उनकी कला की प्रशंसक हूं। जिस तरह से वह भावनाओं को पकड़ते हैं और बेशुमार तरीकों से प्यार को पेश करते हैं, मैं उसकी कायल हूं। उनके निर्देशन में काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। मैं मनाती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने के और भी मौके मिले।

प्रणति ने वेब सीरीज पॉइजन से अभिनय में कदम रखा और बॉलीवुड में अपनी शुरुआत हाल ही में फैमिली ऑफ ठाकुरगंज के साथ की।

यह फिल्म लव आजकल का सीक्वल है।

--आईएएनएस

Created On :   27 July 2019 12:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story