प्रनूतन की पिता मोहनीश बहल संग काम करने की तमन्ना
- प्रनूतन की पिता मोहनीश बहल संग काम करने की तमन्ना
मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। नवागंतुक अभिनेत्री प्रनूतन बहल को अगर अपने पिता व बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मोहनीश बहल संग काम करने का मौका मिलता है, तो यह उनके लिए एक भावात्मक पल होगा।
प्रनूतन ने आईएएनएस को बताया, मैं अपने पिता संग काम करना बहुत पसंद करूंगी। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं। उनके साथ स्क्रीन साझा करना किसी सपने के सच होने जैसा है। अगर मुझे कभी किसी फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मिलता है, तो निश्चित रूप से मुझे घबराहट होगी। उम्मीद करती हूं कि उनके सामने मैं अपनी लाइनें न भूल जाऊं।
प्रनूतन अपने परिवार के अभिनय विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। बॉलीवुड की दिग्गज दिवंगत अभिनेत्री नूतन उनकी दादी थीं और नूतन की बहन तनुजा अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। तनुजा की बेटी काजोल उनकी मौसेरी बहन हैं।
प्रनूतन बॉलीवुड के मशहूर मुखर्जी परिवार से भी जुड़ी हुई हैं, जिसमें रानी मुखर्जी और फिल्मकार अयन मुखर्जी भी शामिल हैं। ऐसे में क्या वह एक स्टार किड के रूप में दबाव महसूस करती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैं इसे दबाव नहीं कहना चाहती हूं। यह बस इतना है कि मेरे कंधे पर अपनी विरासत को शालीनता से आगे ले जाने की अधिक जिम्मेदारी है। क्या मुझसे हो पाएगा..पापा ने इतना कुछ किया..दादी ने इतना कुछ किया.. इन ख्यालों पर मैं ध्यान नहीं दूंगी। मुझे मेहनत पर विश्वास है। अगर मैं इसे एक दबाव के रूप में देखूंगी तो मैं आगे नहीं बढ़ पाऊंगी।
पिता के साथ अपने रिश्ते पर प्रनूतन ने कहा, हमारा रिश्ता काफी पारदर्शी है। मेरे लिए उनके मन में एक सॉफ्ट कॉर्नर होने के बावजूद अगर उन्हें मुझमें कुछ गलत दिखता है, तो वह मेरी आलोचना करते हैं। हम दोनों एक-दूसरे से खुलकर बात करते हैं। हम हमेशा एक-दूसरे के साथ ईमानदार रहने की कोशिश करते हैं।
प्रनूतन ने पिछले साल सलमान खान निर्मित फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में कदम रखा किया। अब वह अपनी दूसरी फिल्म हेलमेट के लिए शूटिंग कर रही हैं, जिसमें अपारशक्ति खुराना उनके सह-कलाकार हैं।
Created On :   26 Jan 2020 10:00 AM IST