104 दिन बाद अपने डॉगी संग समंदर किनारे पहुंची प्रीति
मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपने डॉगी ब्रुनो के साथ लगभग सौ दिनों के बाद समंदर के किनारे पहुंची और उन्होंने इसका जमकर लुफ्त उठाया।
प्रीति ने ब्रुनो के साथ इसकी एक तस्वीर भी साझा कीं, जिसमें वह शॉर्ट्स, लैवेंडर टॉप और स्नीकर्स में नजर आ रही हैं। कोरोनावायरस के लिए एहतियात बरतते हुए प्रीति हाथ में दस्ताने भी पहनी हुई हैं।
तस्वीरों के साथ कैप्शन में वह लिखती हैं, हमारी पहली ट्रिप - आखिरकार 104 दिनों के बाद हम बीच पर गए और हमें काफी अच्छा लगा। हम दोनों स्वर्ग में थे। हैशटैगसन हैशटैगसैंड हैशटैगवॉटर हैशटैगडची हैशटैगब्रुनो हैशटैगडॉगसोफिन्सटा हैशटैगटिंग।
अभिनय की बात करें, तो प्रीति साल 2018 में आई फिल्म भैय्याजी सुपरहिट के साथ आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। इस फिल्म के साथ वह सात साल बाद फिल्मों में अपनी वापसी की थीं। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल जैसे कलाकार भी थे।
Created On :   25 Jun 2020 7:01 PM IST