मैट्रिक्स 4 में प्रिंयका आ सकती हैं नजर

Priyanka can be seen in Matrix 4
मैट्रिक्स 4 में प्रिंयका आ सकती हैं नजर
मैट्रिक्स 4 में प्रिंयका आ सकती हैं नजर
हाईलाइट
  • मैट्रिक्स 4 में प्रिंयका आ सकती हैं नजर

लॉस एंजेलिस, 29 जनवरी (आईएएनएस)। मैट्रिक्स फ्रैंचाइजी की चौथी किश्त में हॉलीवुड अभिनेता कानू रीव्स के विपरीत काम करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ बातचीत जारी है।

वॉर्नर ब्रदर्स और द विलेज रोडशो की इस फिल्म का निर्देशन सीरीज की सह-निर्माता लाना वाचोवस्की करेंगी। वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, वह (प्रियंका) पहले से घोषित कानू रीव्स, कैरी ऐनी मॉस, याह्या अब्दुल-मतीन द्वितीय और नील पैट्रिक हैरिस संग इस फिल्म में शामिल होंगी।

उनके द्वारा निभाए जाने वाले संभावित किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

प्रियंका हाल ही में द स्काय इज पिंक में नजर आईं, जिसका उन्होंने सह-निर्माण भी किया है। आने वाले समय में प्रियंका, रॉबर्ट रॉड्रिग्ज की नेटफ्लिक्स फिल्म वी कैन बी हीरोज में नजर आएंगी और इसके अलावा बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास द व्हाइट टाइगर के फिल्मी रूपांतरण में भी प्रियंका काम करते दिखेंगी। वह मैट्रिक्स 4 के साथ-साथ समानांतर रूप से सिटाडेल में भी काम करेंगी, जो कि एक अमेजॉन सीरीज है।

Created On :   29 Jan 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story