अपने स्टाइलिस्ट लुक से प्री-ग्रैमी पार्टी में छाई प्रियंका

Priyanka dominated pre-Grammy party with her stylistic look
अपने स्टाइलिस्ट लुक से प्री-ग्रैमी पार्टी में छाई प्रियंका
अपने स्टाइलिस्ट लुक से प्री-ग्रैमी पार्टी में छाई प्रियंका
हाईलाइट
  • अपने स्टाइलिस्ट लुक से प्री-ग्रैमी पार्टी में छाई प्रियंका

लॉस एंजेलिस, 27 जनवरी (आईएएनएस)। प्रियंका चोपड़ा भले ही ग्रैमी में नामित होने या विजेता होने को लेकर सुर्खियों में नहीं छाई हो, लेकिन उन्होंने अपने स्टाइल से खुद को स्पॉटलाइट में ला खड़ा किया है।

पिंकविला डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, प्री ग्रैमी पार्टी में अभिनेत्री को स्टाइलिश लुक मिमी कट्रेल ने दिया था। अभिनेत्री ने बीज रंग का निकोलस जेब्रान की डिजाइन की हुई सैटिन गाउन पहना था।

गाउन के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए प्रियंका ने परिधान से मिलते-जुलते शेड की स्टूअर्ट विट्जमेन की प्वॉइंटलेस हिल और कानों में बुल्गेरी इयररिंग पहना।

Created On :   27 Jan 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story