प्रियंका ने ग्रैमी में ब्रायंट को दी श्रद्धांजलि
- प्रियंका ने ग्रैमी में ब्रायंट को दी श्रद्धांजलि
लॉस एंजेलिस, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ग्रैमी समारोह में दिवंगत बास्केट बॉल स्टार कोब ब्रायंट को श्रद्धांजलि दी।
इस साल यह वार्षिक समारोह सिर्फ संगीत पर केंद्रित नहीं है, बल्कि ब्रायंट और उनकी बेटी की दुर्घटना में मौत भी केंद्र में है। ज्ञात हो कि रविवार को खबर आई थी कि ब्रायंट और उनकी बेटी की कैलिफोर्निया के कैलाबास में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
कई सितारों ने समारोह में एनबीए दिग्गज को श्रद्धांजलि दी। इनमें डिप्लो, बिली रे साइरस, लिल नेस एक्स, कॉमन और प्रियंका शामिल हैं।
ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अभिनेत्री ने अपने नाखून पर 24 लिखा था।
यह नंबर ब्रायंट से जुड़ा है, जिन्होंने लॉस एंजेलिस लेकर्स के लिए 20 साल तक खेला था और साल 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे।
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, आपकी आत्मा को शांति मिले मांबा इसके साथ ही प्रियंका ने उनकी तस्वीर भी साझा की।
वहीं ग्रैमी 2020 में आने के दौरान अभिनेत्री ने अपने पति निक जोनस के हाथ को थाम रखा था।
प्रियंका ने राल्फ एंड रूसो की डिजाइन की हुई ड्रेस पहना था।
Created On :   27 Jan 2020 10:30 AM IST