एक्सट्रैक्शन में प्रियांशु के माफिया लुक ने ढाया कहर
मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। क्रिस हेम्सवर्थ अभिनीत डिजिटल फिल्म एक्सट्रैक्शन में प्रियांशु पेनयुली एक ड्रग माफिया के किरदार को निभा रहे हैं। प्रियांशु का ऐसा मानना है कि एक कलाकार होने के तौर पर किरदार के हिसाब से दिखना बहुत जरूरी है क्योंकि जब आप किसी निश्चित किरदार के आधार पर पोशाक वगैरह पहनते हैं, तब आप कुछ हद तक उसी के जैसा आचरण भी करने लगते हैं।
एक्सट्रैक्शन में प्रियांशु ने पूरी तरह से एक गैंगस्टर के लुक को अपनाया है, जिसके लिए उन्होंने कुछ सोने के गहने भी पहने जैसे कि गले में सोने की एक चेन, आर्मलेट और सिल्क शर्ट इत्यादि। उनका यह लुक बांग्लादेशी स्थानीय लोगों की एक विशेषता है। उनके इस लुक में हर बारीकी का खास ध्यान रखा गया है।
प्रियांशु ने कहा, मुझे हमेशा से ऐसा लगा कि किरदार के हिसाब से जिस तरह आपका पहनावा होता है, आप उसी तरह से आचरण भी करने लगते हैं। मेरे लिए, मेरे जूते काफी मायने रखते हैं। मैं जिस तरह के जूते पहनकर चलता व बैठता हूं, उससे मेरे शारीरिक हावभाव में भी बदलाव आ जाता है।
इस परियोजना का वास्तविक नाम ढाका है, जिसमें रणदीप हुड्डा, पंकज त्रिपाठी और रुद्राक्ष जायसवाल जैसे कुछ और भारतीय कलाकार भी हैं। हेम्सवर्थ ने साल 2018 में इस नेटफिल्क्स फिल्म के लिए भारत में शूटिंग की थी। उन्होंने अहमदाबाद और मुंबई में दृश्यों को फिल्माया था।
Created On :   14 April 2020 4:30 PM IST