पूजा बेदी को महंत गिरी ने दिया अगले कुंभ में आने का न्यौता

Puja Bedi was invited by Mahant Giri to come to the next Kumbh
पूजा बेदी को महंत गिरी ने दिया अगले कुंभ में आने का न्यौता
पूजा बेदी को महंत गिरी ने दिया अगले कुंभ में आने का न्यौता
हाईलाइट
  • पूजा बेदी को महंत गिरी ने दिया अगले कुंभ में आने का न्यौता

प्रयागराज (उप्र), 11 नवंबर (आईएएनएस)। देश के 13 मान्यता प्राप्त हिंदू मठों के सर्वोच्च निकाय अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) ने अभिनेता मिलिंद सोमण की नग्न तस्वीर की तुलना नागा साधुओं से करने पर अभिनेत्री पूजा बेदी की कड़ी निंदा की है।

एबीएपी के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, पूजा बेदी को नागा परंपरा का कोई ज्ञान नहीं है। हम अगले साल हरिद्वार में होने जा रहे महाकुंभ में पूजा को आमंत्रित करेंगे ताकि वह नागा संन्यासियों के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें।

बता दें कि हाल ही में मिलिंद ने अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी नग्न तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की गई थीं। गोवा पुलिस ने मिलिंद के खिलाफ कथित रूप से अश्लीलता को बढ़ावा देने के लिए मामला भी दर्ज किया था।

बेदी ने मिलिंद का बचाव करते हुए ट्वीट किया था, मिलिंद सोमण की इस फोटो में कुछ भी अश्लील नहीं है। अश्लीलता देखने वाले की कल्पना में होती है। यदि नग्नता एक अपराध है तो सभी नागा बाबाओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। केवल शरीर पर राख रगड़ लेना इसे स्वीकार्य नहीं बना सकता है!

गिरि ने कहा कि नागा संन्यासियों की परंपरा से एक मॉडल या फिल्म कलाकार की नग्नता और अश्लीलता की तुलना करना गलत है। उन्हें कुंभ में कुछ समय बिताना चाहिए और नागा सन्यासियों की कठिन तपस्या को देखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नागा सन्यासी वैष्णव और दिगंबर जैन परंपराओं में पाए जाते हैं और सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इन संन्यासियों को जीवन में घोर तपस्या और त्याग करने पड़ते हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   11 Nov 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story